छत्तीसगढ़ के इस जिले में ऑनलाइन होगी स्कूलों की परीक्षा, जिला शिक्षा संभाग ने जारी किया आदेश
बिलासपुर। जिला शिक्षा संभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले की समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित करने का गैसला किया गया है। इसके लिए बिलासपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षण संस्थानों को पड़ा है। इसके चलते बच्चों की अधिकतम पढ़ाई ऑनलाइन मोड पर हुई है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध पालको और छात्र छात्राओं के द्वारा लगातार किया जा रहा था और जब यह शिकायत बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के पास पहुंची तो उन्होंने उच्च कार्यालयों को पत्राचार भी किया था। जिसके बाद कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी इस संबंध में बिलासपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।