खुद को बिजलीकर्मी बताकर ट्रांसफार्मर को चोरी कर भाग रहे थे युवक, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा…
रायगढ़ । जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सहसपुर में खुद को बिजली कर्मचारी बताते हैं गांव के ट्रांसफॉर्मर को चोरी कर ले जा रहे थे। किसी को संदेह होने पर दौड़ाकर पकड़ा। इससे सभी भाग निकले। उसी समय चालक पकड़ा गया। जिसे प्रमाण ने पुलिस के बारे में बताया है।
बता दें कि बीती रात ग्राम सहसपुर का बाबुलाल राठिया मोबाइल पर कॉल कर ने बताया कि कुछ कच्ची गाड़ी लेकर गांव आएं और बिजली विभाग से आए हैं देश देश ग्राम सहसपुर के इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर डी.पी. के नीचे रखे गए दावे इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर को अपने वाहन में लोड कर ले जा रहे थे, ग्रामीणों को शंका होने पर कुछ दूर दौड़ाकर वापस पूछताछ करने पर ड्रायवर के साथ आए लड़के गाड़ी से उतर कर भाग गए।
सूचना पर गांव वाले संदेश भेजने वाले को पकड कर रख लेते हैं और घरघरा पुलिस को भी सूचना दे दी जाती है। नियमित वाहन क्र. सीजी-15-ए-3298 में चोर द्वारा चुराया गया ट्रांसफॉर्मर लोड किया गया था। ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामगोपाल साहू 26 साल के निवासी झोपडीपारा जूटमिल रायगढ़ का तारा बताया। सहायक यंत्र की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में पंच रामगोपाल साहू पर चोरी का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दशक के करीब से चलने वाला वाहन और ट्रान्सफर का ज़ब्त कर लिया है।