भैंसा स्कूल मे आंनद मेला देखने पहुचे जनपद अध्यक्ष देवांगन Mela
आरंग। जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भैंसा के पूर्व माध्यमिक स्कूल और हाई स्कूल मे विद्यालय के स्कूली बच्चों द्वारा शनिवार को स्कूल कैम्पस में आनदमेला, विज्ञान प्रदर्शन के साथ साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के हाथों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने अपने उद्वोधन में कहा कि जिस स्कूल में मैंने पढ़ाई पूरी की वहा मुझे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का भाग्य प्राप्त हुआ। अपने उद्वोधन में आगे कहा कि बेहतर शिक्षा से समाज मे बदलाव ला सकते, अच्छे से पढाई लिखाई कर अपने माता पिता और गांव का नाम रौशन करे।
स्कूली बच्चों द्वारा आनंद मेला आयोजन में बच्चों द्वारा बनाए गए छग के व्यंजन ठेठरी खुरमी, एरशा भजिया, पकवान बनाकर स्टॉल लगाए गए। वहीं विज्ञान मेला में स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए गणित, विज्ञान, भूगोल से सम्बंधित ज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कर्मा ददरिया देश भक्ति गीत में बेहतर प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दुर्गेश साहू सरपंच ग्राम भैंसा, जितेंद्र नारंग उपसरपंच ग्राम भैंसा, खिलेश महंत अध्यक्ष शाला विकास समिति,बलराम वर्मा, गोपाल यादव, प्रचार्य -वर्मा सर, किशन सेन, राजू गृतलहरे, गणेश शर्मा, प्रधानपाठक -एक्का मैडम, सोनी सर, गणेश धीवार, अनेक लोग उपस्थित थे।