सेमरिया में मनाया गया शालेय वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम
आरंग विकास खंड आरंग के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया (समोदा) में शालेय वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य सेमरिया श्री एस आर निषाद सर के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।उसके बाद सभी अतिथियों, प्राचार्य, शिक्षक /शिक्षिकाओं का स्वागत गुलाल लगाकर व पुष्प गुच्छ से किया गया। तत्पश्चात स्वागत नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें स्कूली छात्र -छात्राओं ने सुआ, ददरिया, करमा, पंथी एवं देश भक्ति गीतों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। जिसे देख कर दर्शक गण बार बार ताली बजाने से अपने आप को नहीं रोक सके।सामूहिक नृत्य में चाँदनी ग्रुप, करन ग्रुप, पुष्पा ग्रुप, सौम्या ग्रुप, डाॅली ग्रुप व युगल नृत्य में हेमा- डूगेश्वरी ,घनेश्वरी -डाॅली तथा एकल नृत्य में कु ममता, कु पुष्पा का नृत्य काबीले तारीफ था।
गीत /कविता में गायत्री, रेशमा, दुर्गा व डागेश ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोहन लाल देवांगन एवं कक्षा आठवीं की छात्रा कु.गायत्री ओगरे व देवेश्वरी ने संयुक्त रुप से किया व आभार तथा कार्यक्रम समापन संकुल समन्वयक सेमरिया हरि राम साहू ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक हरि राम साहू, सोहन लाल देवांगन शिक्षक, प्रेमलाल यादव,नरेन्द साहू, अर्चना मैम , सीमा गिलहरे, उर्वशी यादव का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में प्राचार्य एस आर निषाद, नारायण लाल बंजारे, विजय हलदार, दिलीप साहू, आवले सर, रुपेश देवांगन, मोऊ घोष, रीना ओगरे, हायर सेकेण्डरी स्कूल व मिडिल स्कूल की छात्र छात्राएँ सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व ग्रामवासी की उपस्थिति रही।