सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, जाने आज का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सोना अपने आल टाइम हाई प्राइस पर पहुँच गया है l सोमवार 9 जनवरी को सोने की कीमत में 749 रुपए की बढ़त हुई और सोना 56 हजार 336 रुपए पर पहुँच गया l इसके पहले अगस्त 2020 में सोना सबसे महंगा हुआ था, जब प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56 हजार 200 रुपए तक पहुंचे थे।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। अजय केडिया के अनुसार 2023 में सोने के दाम 64,000 रुपए तक जा सकते है।
बीते साल भी सोने के दाम में 6,588 रुपए की तेजी देखी गई। वहीं 2022 में चांदी 62,035 रुपए से बढ़कर 68,092 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आज चांदी 1,186 रुपए महंगी होकर 69,074 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। 6 जनवरी को ये 67,888 हजार पर थी।