छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के आवास के लिए जमीन आवंटन पर मुख्यमंत्री का आभार
राजनांदगांव। पत्रकारों के आवास के लिए जमीन आवंटन पर शनिवार को महापौर हेमा देशमुख की अगुआई में प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि तथा हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष द्वय के अनुरोध पर आवास भूमि के वर्चुअल उद्घाटन की सहमति भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के विस्तार के लिए 20 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की। बता दें कि लंबित मांग के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री से लोक मड़ई के दौरान चर्चा की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए केबिनेट की बैठक में इसे पास किया गया।