कृषि विश्वविद्यालय में 10 करोड़ रूपये की लागत से डॉप्लर राडार होगा स्थापित…
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में जल्द ही मौसम का सटीकपूर्वानुमान के लिए लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से डॉप्लर राडार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय तथा मौसम विज्ञान मंत्रालय, नई दिल्ली के बीच एक अनुबंध किया गया।
अनुबंध के तहत डॉप्लर राडार की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय भूमि देगा तथा स्थापना की लागत तथा परिचालन व्यय भारत मौसम विज्ञान मंत्रालय वहन करेगा।समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. वी.के. त्रिपाठी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक डॉ. एम.एल. साहू ने हस्ताक्षर किये।कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डॉप्लर राडार की स्थापना से राज्य के 37 लाख किसानों तथा आमजनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के समीपवर्ती राज्यों में नागपुर तथा विशाखापटनम में डॉप्लर राडार की सुविधा उपलब्ध थी जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी अधिक शुद्धता के साथ नहीं मिल पाती थी।
डॉ. साहू ने इस अवसर पर कहा कि रायपुर में सी बैन्ड डॉप्लर राडार की स्थापना की जा रही है, जिसकी तरंग दैर्ध्य 4 से 8 गीगाबाईट होती है। इससे वातावरण में हिमकणों तथा पानी के कणों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त होती है। यह तूफान के आने की सटीक भविष्यवाणी भी कर सकता है।