Uncategorized

होमगार्ड के 3842 पदो पर निकली बम्पर भर्तियां, 8वीं पास उम्मीदवार जल्द कर पाएंगे अप्लाई

राजस्थान में होमगार्ड की नौकरी निकली है। अजीब बात यह है

भर्ती के जरिए 8वीं पास उम्मीदवारों को बिना परीक्षा के

नौकरी मिल सकती है। इस तरह कुल 3842 नौकरियां भरी जाएंगी।

ऐसे में फॉर्म कहां और कैसे भरना है और चयन कैसे होगा, इसकी

पूरी जानकारी यहां साझा की गई है। डायरेक्टरेट ऑफ होम डिफेंस

राजस्थान, जयपुर ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

प्रकाशित घोषणा के अनुसार होमगार्ड के कुल 3,842 पदों पर

भर्ती होनी है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी।

ऐसे करें आवेदन:-

आवेदकों को सबसे पहले एसएसओ आईडी बनानी होगी।

जो आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

उसके बाद भर्ती आवेदन 2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर भरती करना आवश्यक होगा।

कृपया ध्यान दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।

परीक्षा शुल्क:-

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान ₹250 का शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, यह एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 200 रुपये है।

शैक्षिक योग्यता:-

आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या न्यूनतम 8 होनी चाहिए।

आयु सीमा:-

साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं, जिनका विवरण अधिसूचना में उल्लिखित है।

चयन प्रक्रिया:-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. यह प्रक्रिया अप्रैल के महीने में की जा सकती है। परीक्षा शुरू होने के 15 दिन पहले प्रगति की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं आवेदकों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button