विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेरबदल, देखें लिस्ट
दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा में प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। डॉ जी के दत्ता प्राध्यापक वेटरनरी बायोकेमेस्ट्री को विश्वविद्यालय में निदेशक अनुसंधान सेवाएं, डॉ संजय शाक्य प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वेटरनरी पब्लिक हेल्थ को विश्वविद्यालय में निदेशक विस्तार शिक्षा नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डॉ नीलू गुप्ता प्राध्यापक को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ राजू शारदा प्राध्यापक वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी को अधिष्ठाता फिशरीज मत्स्यकी महाविद्यालय कवर्धा, डॉ जे. आर. खान प्राध्यापक वेटरनरी फिजियोलॉजी को विभागाध्यक्ष एवं डॉ एम .के. गेंदले सह प्राध्यापक को पदोन्नत उपरांत पशु पोषण विभाग का प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
नवनियुक्त प्राध्यापक, विभागाध्यक्षों निदेशक गणों एवं अधिष्ठाता को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ (कर्नल) एन पी दक्षिणकर एवं कुलसचिव डॉ आर.के. सोनवाने ने बधाई देते हुए कहां की वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण श्रद्धा ,निष्ठा, लगन एवं इमानदारी के साथ करते हुए इस विश्वविद्यालय की गतिविधियों को नया आयाम देंगे एवं शासन की मंशानुरूप कार्य कर कृषको एवं पशुपालकों के हित में कार्य करें ।
विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ .एस. पी .इंगोले, अधिष्ठाता डॉ एस. के तिवारी, डॉ के .एम. कोले, डॉ. एस .एल .अली, डॉ .आर .सी .घोष विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डाँ . दिलीप चौधरी एवं प्राध्यापकगणों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाइयां दी।