लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या अब खत्म,200 से ज्यादा गांव होंगे रौशन
गरियाबन्द. देवभोग और अमलीपदर में लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या अब खत्म हो जाएगी. 50 करोड़ से ज्यादा की लागत से इंदागांव में तैयार हो चुके 132 केवी सब स्टेशन बन कर तैयार हो गया है. बुधवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर उज्ज्वला बघेल के हाथों स्टेशन को चार्ज करने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 4 बजे से लेकर शुक्रवार के बीच इसकी सप्लाई भी दी जा सकती है.
अधिकृति तौर पर समय सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम भूपेश बघेल के हाथों वर्चुवली इसका शुभारंभ होगा. देवभोग वितरण केंद्र के 106 और अमलीपदर केंद्र के 70 गांव समेत 200 से ज्यादा गांव तक इस केंद्र से बिजली पहुंचेगी. इससे लो वोल्टेज, तकनीकी और प्राकृतिक कारणों से होने वाले पावर कट से छुटकारा मिलेगा.