आमोदी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पहुंचे जनपद अध्यक्ष
आरंग। विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम अमोदी में युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन रहे,
क्रिकेट में आरंग जूनियर ने बाजी मारी, वही उपविजेता बजरंग क्रिकेट टीम तुलसी रहे।
आरंग जूनियर क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते मैच जीत हासिल किये,जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन कहा ग्रामीण अंचल में क्रिकेट प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर अवसर मिला है, और युवाओं के खेल में निखार आ रही है,
छत्तीसगढ़ सरकार भी खेल के प्रति जागरूक होकर खेल-खिलाड़ी प्रतिभाशाली युवाओं का जोन स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय, और प्रदेश स्तरीय स्थानीय खेल को प्राथमिकता दे रहे हैं। क्रिकेट के फाइनल मैच ईनाम वितरण पर संस्कृत डांस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमे ग्रामीणों के साथ आसपास के लोग भी बड़ी तादात में दर्शक थे,
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, पुनीत साहू सरपंच ग्राम अमोदी, पोषण साहू सरपंच ग्राम खमतराई, ईश्वर साहू पूर्व सरपंच ग्राम अमोदी, नरेंद्र साहू,टीकाराम साहू, नन्द कुमार साहू, सेवाराम साहू, संतोष साहू,पोखन यादव, ललित,ऋषि यादव, मुकेश साहू, जीवन साहू, टीकाराम, कोमल किशोर, संजय, डिगेश साहू, सेवक यादव, जीतेन्द्र निषाद, दुर्गेश साहू, मन्नू साहू, भूषण, अजय, शुभम, नौकश, सुरेश यादव, वैभव यादव, मिकेश,नाकेश्वर साहू, ओमप्रकश यादव, कमल साहू, ईश्वर, मानिक, हर्ष,पेखन, दुलेश व ग्रामीण बड़ी सख्या मे उपस्थित थे।