कुम्हारी में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती, श्रीफल शाल से किया गया सम्मानित
आरंग। ग्राम पंचायत कुम्हारी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व स्व. खोरबाहरा साहू की स्मृति में पुत्र किशोर कुमार साहू जनपद सदस्य द्वारा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, मितानीन दीदी, प्रतिभावान छात्रों का मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू पूर्व जनपद सदस्य , डॉक्टर निमाई विश्वाश जनपद प्रतिनिधि रिंकू चंद्राकर के द्वारा साल, साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी युग प्रवर्तक महापुरुष थे जिन्होंने विदेशो में जाकर मां भारती का मान बढ़ाया सनातन संस्कृति की मानने वाले हमारे देश के करोड़ों युवाओं की प्रेरणाश्रोत इस प्रकार उनके जीवन गाथा पर विस्तार पूर्वक जनसमूह को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी एवम् मितानिन दीदी की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका हैं एक हमारे देश की युवा पीढ़ियों को शिक्षा के माध्यम से नीव को मजबूती प्रदान कर रही है और वहीं मातृशक्ति हमारी गर्भवती महिलाओं की देखरेख में निरंतर भागीदारी निर्वहन कर रही है।
इस सम्मान समारोह का आभार प्रकट जनपद सदस्य किशोर कुमार साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गैंदराम साहू , आशाराम साहू, कुलेश्वर साहू, कामतू साहू ,अशोक साहू, भैयाराम साहू, महावीर साहू, धनेश साहू, संतोष साहू, हेमंत साहू, प्रीतम साहू , मन्नू साहू सहित गणमान्य ग्रामवासी शामिल हुए। मंच संचालन विश्वकर्मा सर द्वारा किया गया।