रायपुर

यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस का सहयोग करने वाले 16 स्वयंसेवी संस्थाओ को भी किया गया सम्मानित

रायपुर। यातायात रायपुर 16 जनवरी 2023 पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने तरह-तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर का सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्था तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर त्वरित उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचा कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन्स (नेक व्यक्तियो) के रूप में सम्मानित किए जाने के निर्देश पर सोमवार को ट्रांजिट मैस रायपुर में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता/ रायपुर रेंज, प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर की अध्यक्षता में एवम् जितेंद्र शुक्ला सेनानी 16 वी वाहिनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ

सम्मान समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा द्वारा उपस्थित गुड समेरिटन को घायलों की जान बचाने में सहायता करने के लिए बधाई दी एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को भी यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस का सहयोग करने के लिए बधाई दी गई , साथ ही लोगों से नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई। तत्पश्चात सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

उक्त सम्मान समारोह में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले निम्नलिखित व्यक्तियों को गुड समेरिटन्स (एक नेक व्यक्ति) के रूप में सम्मानित किया गया:- धनुष साहू ग्राम बेमता, उमेश साहू ग्राम बेमता, अंकित वर्मा ग्राम निलजा, पप्पू देवांगन ग्राम केसला, नीलेश गोयल खरोरा, धीरेंद्र कुमार सिंह ग्राम सिलतरा, राज पटेल मंदिर हसौद, सूर्य प्रकाश कुशवाहा ग्राम नकटा, उमेश पौराणिक ग्राम चंदन डी, राजू साहू टाटीबंध, उमेश रात्रे ग्राम फरफौद, राजा निषाद ग्राम पारा गांव, दीनू तांडी ग्राम काठाडीह, रोमा राय कुर्रे ग्राम छछानपैरी, मोहम्मद अकबर रिजवी ग्राम तरी, सुमित सोनी नवापारा, रेशम हुंदल नवापारा, संदीप कोटक नवापारा, पवन साहू ग्राम तोरला, शारदा प्रसाद दुबे टिकरापारा, श्रीमती चंद्रकला साहू गनियारी एवं श्री ताम्रध्वज फीवर ग्राम टिकारी जिला रायपुर को गुड समेरिटन्स के रूप में सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवम् हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने वाले निम्नलिखित स्वयंसेवी संस्थानों को सम्मानित किया गया NSS group Durga College Raipur, SANCHAY GROUP एक सामाजिक संस्था, मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, वक्ता मंच सामाजिक संस्था, Tejaswini foundation, sparsh ek koshish foundation, सौभाग्य फाउंडेशन, एवं प्रांजल सेवा समिति रायपुर के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित सम्मान की कड़ी में राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया: –

सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिरमौर, रविनंदन पांडे, टीके लालभोई, सोनी लाल कौशीक, प्रधान आरक्षक प्रवीण देवांगन, मदनलाल ध्रुव, राजन सिंह परिहार चैनू सिंग ठाकुर, कमलेश कुमार वर्मा आरक्षक, आरक्षक पंकज साहू, विनय पांडे, समारू राम पटेल, पुन्नूलाल ध्रुव, यशवंत साहू, सुनील क्षत्रिय, शशि ध्रुव, सहदेव राम वर्मा, राजकुमार साहू, मुकेश कुमार वर्मा एवम् महिला आर मनीषा पॉल, सैनिक महेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं गुड समेरिटन्स, स्वयंसेवी संस्था के सदस्य एवं उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

उक्त सम्मान समारोह में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा निरीक्षक विशाल कुजूर सहायक उप निरीक्षक टीके लाल भोई एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button