
प्राथ क़ृषि साख सहकारी समिति मांठ मे सॉर्टेज की समस्या
खरोरा। प्राथ क़ृषि साख सहकारी समिति मांठ मे इस खरीदी वर्ष कुल 37669.60 किलोग्राम की खरीदी की गयी जिसमें मिल में 37214.80 दिया गया जिसमें 454.80 किलोग्राम सोखता निकला है जिसकी भरपाई समिति द्वारा किया गया इस विषय में समिति प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया की धान मे सूखा होने के कारण इसकी भरपाई समिति द्वारा किया गया है।