कुकरा में आयोजित जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए जनपद अध्यक्ष
आरंग । महासंग्राम बिंदास डीजे डांस ग्रुप ग्राम कुकरा के तत्वधान में बाबा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के हाथो माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
डांस प्रतियोगिता में कई जिला के होनहार बच्चे शामिल हुवे। जो अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर स्टेज मिला और एक से बढ़कर एक कलाकार ने अपनी हुनर दिखाएं।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन कहा की छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप आज गाँवो मे अपने संस्कार सस्कृति को बचाने के लिये संस्कृतिक़ डास प्रतियोगिता के माध्यम से कर्मा, दादरिया, राऊत नाचा, पंथी नृत्य को लोगो के बीच प्रस्तुत किया जा रहा है, देवांगन ने आगे कहा की युवा दिवस की बधाई देते हुवे, युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदार के साथ संघर्ष करते रहने से हर काम संभव है, दुनिया मे कोई भी काम असंभव नहीं है। सब मिला सकता है जब आदमी की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सब संभव है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अनीता थान सिंह साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, हेमलता दुमेद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, पोषण साहू सरपंच ग्राम खमतराई, महेश साहू सरपंच ग्राम संडी, निखिल वर्मा प्रतिनिधि सरपंच ग्राम सकरी,बटन
ओमकुमारी संजय साहू पार्षद नयापारा, टिकेश्वरी साहू सरपंच ग्राम कुकरा,बिसहत राम साहू, देवली राम साहू, ईश्वरी प्रसाद साहू, नारद साहू, सुकुल साहू, मिलु राम साहू, जगदीश साहू,लोकनाथ साहू, बहुरा बाई साहू, ललिता साहू, शशि साहू, सविता मानिकपुरी, नीलमणि मानिकपुरी,नर्मदा साहू, अनेक लोग उपस्थित थे।