मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के हाथों इलेक्ट्रानिक चाक मशीन एवं मोटराईज ट्राईसाइकिल पाकर खिल उठे हितग्राहियों के चेहरे
रिपोर्टर:- सोमन साहू
आरंगl आरंग नगर में शनिवार को नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के क्षेत्रीय कार्यालय आरंग में जनदर्शन के दौरान विधानसभा क्षेत्र आरंग सहित आस पास गांव से दिव्यांगजनों ने मोटराईज (बैटरीयुक्त)ट्राई साइकल की मांग किए थे।
जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुवे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी ने ट्राई साइकल दिए जाने हेतु अनुशंसा कर पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से 20 नग बैटरीयुक्त ट्राई साइकिल की स्वीकृति दिलाई। इसी प्रकार माटी कला से जुड़े कुम्हार समाज के ग्रामीणों ने इलेक्ट्रानिक चाक मशीन की मांग किए थे जिस पर कार्यवाही करते हुवे 18नग चाक मशीन की स्वीकृति दिलाई गई तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्यातिथ्य में एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) की अध्यक्षता में तथा खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चंद्रशेखर चंद्राकार अध्यक्ष नगरपालिका आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, दिनेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस चंदखुरी,मोहन साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, पार्षदगण, एल्डरमैन, कांग्रेस कार्यकताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मंत्री जी के करकमलों से चाक मशीन एवं ट्राई साइकल का वितरण किया गया। चाक मशीन की कीमत 22000हजार रूपये तथा बैटरीयुक्त ट्राई साइकल की कीमत 45000हजार रूपये है जिसे पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क वितरण किया गया। चाक मशीन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में ग्राम पारागांव से मनोज कुंभकार, रिखी राम चक्रधारी, रमेशर चक्रधारी, दुकलहा कुम्हार, चुनगुराम कुंभकार, विवेक कुंभकार, कामता कुंभकार, नोकेश कुंभकार, रिशेंद्र कुंभकार, पेमन कुंभकार, डीगेश्वर कुंभकार, जगदीश कुंभकार, ओमप्रकाश चक्रधारी, टोकाराम राम चक्रधारी, बालमुकुंद चक्रधारी, लखन चक्रधारी ओमप्रकाश चक्रधारी हैं
इसी प्रकार बैटरीयुक्त ट्राईसायकल प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में देवनाथ निषाद अमोदी, सुरुज बाई सेन वार्ड क्रमांक02आरंग, संतोष विश्वकर्मा टेकारी, कृष्णकुमार साहू चंदखुरी, बुधारू राम साहू तुलसी, छोटन लाल सतनामी फरफौद, जीवन लाल साहू बनरसी, चंद्रकुमार ध्रुव बिरबीरा, जोहत राम जलक्षत्री भिलाई, गंगाराम साहू चरौदा, भोजराम साहू समोदा, तन्नू राय भटिया, मोहम्मद नईम कुरैसी पारागांव, कांति बाई वर्मा सोनपैरी, प्रशांत गिलहरे गनौद, भारत लाल साहू भंडारपुरी, नेमीचंद डहरिया संडी, विशेसर साहू भैंसा, इंद्रकुमार साहू कोसरंगी हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवनाथ साहू, आजू राम वंशे, डुमेंद्र साहू ,अब्दुल कादिर गोरी, डॉ.लक्ष्मीनारायण लोधी, हरी बंजारे, मंजू चंद्राकार, तुलसी भाई पटेल, सतीश चंद्रकार, नंदू साहू, नेहरू डांडे, नारायण कुर्रे, शिव साहू,पूनम चंद साहू, टिकेश्वर गिलहरे, आदि उपस्थित थे।