ED की विशेष कोर्ट में याचिका दायर कर ED पर कई गंभीर आरोप…..
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ रायपुर कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता निखिल चंद्राकर ने ED की विशेष कोर्ट में याचिका दायर कर ED पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इससे पहले निखिल चंद्राकर रायपुर के तेलीबांधा थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन उन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होते देख, उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है.इस पर ED के आदिकारियों द्वारा निखिल से जबर्दस्ती अपने पिता को फोन करवाकर यह कहा गया कि अगर वो अपना आवेदन वापस नहीं लेते तो निखिल को भी केस में आरोपी बना दिनया जाएगा.
जिससे निखिल के पिता घबरा गए और उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया. अपने आवेदन में निखिल ने यह भी बताया है कि ED के अधिकारियों द्वारा उसे बड़े अधिकारियों, व्यापारियों समेत नेताओं के खिलाफ पैसों की लेनदेन और घोटाले के बारे में बयान देने को कहा गया.
जब निखिल ने उक्त बातों का विरोध किया गया तो उसे डराया गया कि अगर निखिल ED के अधिकारी जैसा बोल रहे हैं वैसा नहीं करेगा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा. उसे भी केस में आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे निखिल चंद्राकर ने अपने आवेदन में ये भी उल्लेख किया है कि जब उसने झूठा बयान देने से मना कर दिया तो ED के अधिकारियों द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिससे उसे आघात पहुंचा.