रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर टिकटों की मारा-मारी, ऑनलाइन नहीं मिल रही सीट
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 21 जनवरी को खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के टिकट की बुकिंग आज बुधवार 18 जनवरी से फिर शुरू हो गई है।
दावा किया जा रहा था कि दूसरे फेज में दर्शक पेटीएम पर बुधवार की शाम 4 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे। लगभग 8 से 10 हजार जनरल गैलरी के टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध रहने का दवा किया जा रहा था। लेकिन जब लोगों ने टिकिट बुकिंग करना चाहा तो ये दावे फेल साबित हुए और बताया जा रहा है कि सभी सीट फुल बतायी जा रही है।
इस फेज में लगभग सभी 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए की कीमत वाली टिकट शामिल होने थे। बता दें, भारत-न्यूजीलैंड के बीच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे से डे-नाइट खेला जाएगा
मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। दावा किया जा रहा था कि एक आईडी से चार टिकट बुक कर सकेंगे। आपको बता दें कि पहले फेज में 28 हजार टिकिट जारी किये गए थे जो एक दिन में बिक गईं थी।