छत्तीसगढ़ी गाना Mohni का चढ़ा सबपर जादू, एक साल में मिला 135 मिलियन व्यूज
बॉलीवुड म्युजिक पर तो हर कोई झुमता है, लेकिन अब छॉलीवुड को भी लोग काफी ज्यादा जानने लगे हैं. यूं तो छॉलीवुड में अब तक कई गाने आ चुके हैं, लेकिन ये पहली बार हुआ है कि कोई छत्तीसगढ़ी गाना इस कदर लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. ये गाना अब तक का सबसे ज्यादा सुने जाने वाला गाना भी बन गया है. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ी गाने Mohni की
बता दें कि Mohni गाने के एक्टर्स दीपक साहू और पूजा शर्मा को तो आप सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप इस गाने को गाने वाले गायकों को जानते हैं. उनका नाम गायक तुषांत कुमार और गायिका मोनिका वर्मा हैं. हाल ही में लल्लूराम डॉट कॉम ने इनसे खास बातचीत किया है. ये दोनों भिलाई के रहने वाले हैं. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …
Mohni गाने के गायक तुषांत कुमार (Singer Toshant Kumar) और गायिका मोनिका वर्मा (Singer Monika Verma) बताते हैं कि इस गाने की डबिंग हमारे खुद के स्टूडियो में हुई थी, जो की भिलाई में है. स्टूडियो का नाम जीरो वन स्टूडियो है. इस गाने को बनाने में करीब 2 महीने का टाइम लगा था. इस गाने की शूटिंग करेला भवानी, पिटेपानी और रायपुर में हुई थी. इस गाने को एक साल में अब तक 135 मिलियन लोगों ने देख लिया है. हाल ही में तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल ने भी इस गाने पर अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था.