नेशनल/इंटरनेशनल

CISF बड़ी सफलता 4 करोड़ के साथ एक शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने एक शख्स के पास से करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक कार्गो टर्मिनल पर करोड़ों रुपये पकड़े गए. अब तक कुल 4 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं और इनकी भी गिनती जारी है. शख्स ने पैसों को एक पेटी में पैक किया हुआ था.

कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जांच एजेंसियों को शक हुआ, जिसके बाद पैसों को सीज कर दिया गया. दिल्ली पुलिस, CISF समेत कुछ एजेंसियां इन पैसों को लेकर जांच में जुट गई हैं

नोट दिल्ली से केरल जा रहे थे. दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को यह कैश भेजा था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे देश की सुरक्षा एजेंसियां, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है. इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट और विजिलेंस टीम के जॉइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के 8 लोडर पकड़े गए थे. इनके पासे से 15 लाख के गहने, घड़ियां और आई-पॉड के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की गई

एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक, ये सभी एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पूछताछ में एयरपोर्ट पर हुई चोरी के चार बड़े मामलों का खुलासा भी हुआ. इन्होंने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था. ये बात भी सामने आई कि आरोपी चोरी का सामान पहले अपने लॉकर्स में रखते थे. इसके बाद अपने अंडरगारमेंट्स में छुपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे. बताया गया कि आरोपियों के पास से करीब 15 लाख की बरामदगी हुई. इसमें सोने की चूड़ी, अंगूठी, टॉप और चेन सहित 10 सोने की वस्तुएं थीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button