श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया अपने निर्वाचन क्षेत्र में सघन दौरे पर ,आरंग विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित
आरंग– नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया अपने निर्वाचन क्षेत्र में सघन दौरा कर रहे है साथ ही क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकासकार्यो की सौगात भी दे रहे है।इसी कड़ी में मंत्री डॉ.डहरिया रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। जिसमें ग्राम पलौद में कोसरिया (मरार)पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकांभरी महोत्सव में सम्मिलित होकर मां शाकम्भरी की पूजा अर्चना किए एवं समाज को संबोधित कर मां शाकंभरी महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।इसके अलावा देवांगन समाज भवन निर्माण लागत 05लाख रूपये, साहू समाज भवन में शेड निर्माण लागत 05लाख रूपये, चंद्रकार समाज चबुतरा निर्माण लागत 6.50लाख रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण किया एवं रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन किया तथा जिला मद से किचन शेड निर्माण हेतु 02 लाख रूपये की घोषणा भी की।
इसके बाद मंत्री डॉ.डहरिया ग्राम कुहेरा में ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचकर क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
अंत मे ग्राम राखी में जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए तथा भगवान राम के चरित्र का मानसगान के माध्यम से व्याख्या कर सामाजिक जागरूकता का कार्य करने वाली सभी मानस मंडली का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मानसगान प्रतियोगिता में विजेता मंडली का सम्मान भी किया। इसके बाद मंदिर परिसर के पास 10.36लाख रूपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, मखान कुर्रे जिला पंचायत सदस्य रायपुर, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, इंदिरा टीका पटेल जनपद सदस्य, बलदाऊ चंद्रकार, विकास टंडन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जोईधाराम साहू जोन अध्यक्ष, ईश्वर जोगलेकर जोन अध्यक्ष, कैलाश साहू, शुभांशू साहू,
तारणी गोविन्द साहू सरपंच पलौद, गायत्री जोईधा राम साहू, सरपंच राखी, भुनेश्वरी धनेश बंजारे सरपंच कुहेरा, राजेश साहू सरपंच कोटनी, डोमार सिंह पटेल अध्यक्ष पटेल समाज, अजित कोशले,प्रेमलाल कोशले, नंदकुमार कोशले, भरत चंद्राकर, सुनील डहरिया, राजू साहू, आनंद जांगड़े, प्रतिक कोशले, बिसहत साहू, भारगीरथी साहू, रामगुलाल तारक, सुखीराम धीवर, किशुन साहू, गयाधीन साहू, संतोषी तारक, पुरानिक धीवर, डेरहिन धीवर, खेलन साहू, मनोज पटेल, जयकुमार पटेल रामू पटेल, तिलक साहू, राजकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।