रायपुर
नये साफ्टवेयर बनी सेल्स मेन की परेशानी, हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिलने से रोज हो रहा है विवाद
रायपुर।खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण के लिए 1 जनवरी से नया वर्जन वाला साफ्टवेयर डाला है, जो तीन से चार बार ई पास, मशीन मे थम व तीन से चार बार तौल करना पड़ता हैं,एक राशन मे 20 से 40 मीनट लग रहा है, सरवर बहुत ही धीमी चल रहा है, कभी कभी पुरे दिन भर नही आता , कई दिन हितग्राही को वापस जाना पड़ता है,
वर्तमान व्यवस्था से एक दिन मे 60 से 70 लोगों को ही राशन मिल पाता है, जिससे हितग्राहियों द्वारा वितरण करने वालों के साथ आए दिन विवाद होता रहता है, जिसे देखते हुए चावल वितरण करने वालों की शासन से मांग है कि नया वरजन के तीन से चार बार थम व तौल को समापन करें, सरवर को ठीक करें एक बार ही थम व तौल होना चाहिए, ताकि हितग्राहियों को समय पर राशन मिल सके।