मोदी-बाइडेन के बीच बैठक ख़त्म.. जारी हुआ दोनों देशों का साझा बयान

नई दिल्ली : जी20 समिट में बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। (Biden-Modi Meeting Joint Statement G20) आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचे। सरकार के राज्य मंत्री वीके सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। जिसके बाद वे सीधे आगे बढ़ गए।
इसके बाद उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी गर्मजोशी से किया। जी 20 के इतर दोनों के बीच भी बैठक है और कई अहम् मुद्दों पर बातचीत भी हुई। इस बैठक के बाद दोनों देशों ने साझा बयान भी मीडिया में जारी किया है।
साझा बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया। नेताओं ने प्रधान मंत्रीमोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।