बालोद में 40 सूअरों की मौत, रायपुर भेजा गया सैंपल
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अचानक हो रही सूअरों की मौत से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 40 से अधिक सूअरों (पिग) की संक्रमण से मौत हो चुकी है। लगातार हो रही सूअरों की मौत से स्वाइन फ्लू की आशंका जताई जा रही है। वहीं पशु विभाग इसे स्वाइन फीवर बता रहा है।
ग्राम नारागांव के पशुपालक देवलाल गावड़े ने बताया की उनके द्वारा 13 नग सूअरों का पालन किया जा रहा था। जिसमें नर मादा और बच्चे शामिल थे। सभी संक्रमित बीमारी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गईं। वहीं जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी और गर्म झलमला में लगभग 40 से अधिक सूअरों की मौत की भी खबर सामने आई है।
जिससे सूअर पालन से जुड़े पशुपालकों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूअरों की मौत के मामले में पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. डीके सहारे का कहना है कि गावों में कही कहीं सूअर मरने की खबर आई है। कितने सूअरों की मौत हुई है, ये आकंड़ा बता पाना संभव नहीं हैं।