रायपुर

CM भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को दी 133 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिनों के बस्तर प्रवास पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तरवासियों को दी लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम गिरौला स्थित मां हिंगलाजिन मंदिर पहुंचे।

उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक अनूप नाग भी मौजूद रहे।

रायकोट- साल्हेपाल कुरंगा मार्ग लम्बाई 23.00 कि.मी. कुल लागत 18.17 करोड़ रुपये।

गंजोपारा से गुड़ियापारा मार्ग पर डूमा नाला पर उच्चस्तरीय पुल कुल लागत 4.33 करोड़ रुपये।

कोसारटेडा जलाशय में मछली पालन हेतु केज स्थापना कुल लागत 3.41 करोड़ रुपये।

दरमा और किलेपाल में 50 सीटर 1.T.1. छात्रावास भवन निर्माण कुल लागत 3.50 करोड़ रुपये आदि कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें-राम वन गमन पर्यटन परिपक्ष अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य कुल लागत 10.00 करोड़ रुपये।

नगर निगम सड़कों का मरम्मत एवं बी. टी. रिनियल कुल लागत 5.00 करोड़ रुपये।

पाराकोट सोसनपाल तक मार्ग लम्बाई 4.00 किमी. कुल लागत 298 करोड़ रुपये।

रेट्रोफिटिंग विलेज नल जल प्रदाय योजना एसकोट कुल लागत 2.72 करोड रूपये।

तिरिया चौक से सुधापाल मार्ग का निर्माण लं. 3.00 किमी कुल लागत 2.68 करोड़ रुपये।

बकावण्ड एवं भानपुरी में विश्रामगृह निर्माण कुल लागत 1.36 करोड़ रुपये।

भानपुरी एवं नानगुर में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कुल लागत 1.42 करोड़ रुपये आदि कार्य शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button