गणतंत्र दिवस पर पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें- ताजा भाव
नई दिल्ली। देश के तमाम सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव को अपडेट करती हैं। बता दें कि देश में 26 जनवरी 2023 को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और इसके साथ ही लगातार 8 महीने बीत गए हैं जब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में घट-बढ़ देखी गई है।
आज कच्चे तेल के दामअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो इनमें तेजी बरकरार है और आज भी क्रूड ऑयल बढ़त दिखा रहा है। ब्रेंट क्रूड के दाम आज 86.41 डॉलर प्रति बैरल पर हैं और डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 80.53 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बने हुए हैं।
चार बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामदिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटरचेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटरमुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटरकोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
NCR के इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलावNCR के गुरुग्राम में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखी गई है और ये 15 पैसे तक सस्ते हुए हैं। गुरुग्राम में आज पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल के रेट 14 पैसे सस्ते होकर 89.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के ही गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल महंगा हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम 41 पैसे की बढ़त के बाद 97 रुपये प्रति लीटर पर रेट आ गए हैं, वहीं डीजल के रेट 38 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। गाजियाबाद में आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं, वहीं डीजल के दाम 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।