हायर सेकेंडरी स्कूल बंगोली में ध्वजारोहण किए- कमल बांधे
खरोरा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंगोली में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा इंटक के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के महापुरुषों का पूजा अर्चना कर झंडोत्तोलन किया गया, बांधे ने संबोधित करते हुए सभी सभी गणमान्य नागरिकों छात्र-छात्राओं एवं समिति के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए कहा की 26 जनवरी सन 1950 को हमारा देश का संविधान लागू हुआ था
आजादी मिलने के बाद हमारे देश के सामने अनेक चुनौतियां अनेक कठिनाइयां था जिसे से पार करते हुए हमारे देश के कर्णधार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजेंद्र प्रसाद सरदार वल्लभ भाई पटेल पंडित जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जैसे महान विभूतियों ने उन चुनौतियों का कट कर मुकाबला करते हुए हमारे भारत देश को विकास की गति में आगे लाए और आज देश इन्हीं महापुरुषों के बताए हुए रास्ते में चलकर पूरी दुनिया को राह दिखाने में सक्षम हुआ है,
ऐसे महान विभूतियों के विचारों कर्मों एवं रास्तों पर चलकर ही विकसित विकासशील एवं प्रगतिशील देश की श्रेणी में खड़ा हुआ है देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन देश के वीर जवानों वीर सपूतों को शत शत नमन इस अवसर पर जगदेव राम कंडरा पत्रकार,राकेश वर्मा गजेंद्र धुरंधर कविता सेन झुकूराम कुबेर हनुमंता राजू खूंटी विजय वर्मा नारायण वर्मा यशवंत निषाद संतु राम खुटे पोषण वर्मा दिलीप चंदन विशाखा राम साहू ध्रुव सर प्राचार्य तोप सिंह वर्मा सविता चंद्राकर जितेंद्र कोसरिया बिसवां राम साहू छात्र-छात्राएं शिक्षक गण सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे