परीक्षा पे चर्चा-सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात-परीक्षा की तैयारी में आयेगा काम
आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के भैया बहनो ने विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।प्रधानमंत्री ने बच्चो को टाइम मैनेजमेंट का गुर सिखाते हुए कहा कि माँ को पता होता है कि सुबह से उन्हें क्या क्या काम करना पड़ेगा। किसी काम में उन्हें बोझ नही लगता।अगर माँ की गतिविधियो को समझ जाएंगे तो आप भी टाइम मैनेजमेंट को समझ जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर हुई चर्चा में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी कई सवाल प्रधानमंत्री से किए। छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का प्रधानमंत्री ने भी एकदम सटीक जवाब दिए, जिससे छात्रों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया और प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया कि उनके दिए गए मार्गदर्शन को आत्मसात करेंगे।पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिंदगी में शाॅर्टकट कभी न अपनाएं नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, उनकी मेहनत जिंदगी में रंग जरूर लाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, अब जिंदगी बदल चुकी है, यह आवश्यक है कि एक परीक्षा से निकले मतलब जिंदगी निकल गई संभव नहीं है, नकल करने वाले एक दो परीक्षा तो निकाल लेंगे, लेकिन जिंदगी नहीं पार कर पाएंगे।प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए भैया बहनो के साथ विद्यालय के आचार्य और ओर प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।