गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में होगी ट्रैकिंग, देश के कोने कोने से पर्यटकों का भी निरन्तर आना जारी…
कोरिया । कोरिया जिले में स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में देशभर के राष्ट्रीय स्तर के ट्रैकर व पर्यटक पहुंच रहे हैं। गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में शेर , चीता भालू सहित दर्जनों प्रजाति के दुर्लभ वन्य प्राणी मौजूद हैं। इसके साथ घना जंगल, घाटी, नदी, कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बालमगढ़ी, सरगुजा पाट, जलाशय भी मौजूद है।
बता दें कि गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक रंगानाथ रामकृष्ण ने बताया राष्ट्रीय उद्यान के लिए इको टूरिज्म डेस्टिनेशन डेवलप किया जा रहा । गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में इण्डिया हाइट्स नामक कंपनी के माध्यम से ट्रैकर पहुंच रहे हैं। अब तक 14 बैच के लगभग 300 ट्रैकर ट्रैक कर चूके हैं।
इंडिया हाइक नामक कम्पनी सिर्फ हिमालय में ट्रैक करवाती है लेकिन अब यह देश का पहला ट्रैक होगा जो राष्ट्रीय उद्यान में किया जा रहा है साथ ही गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में देश के कोने कोने से पर्यटकों का भी निरन्तर आना जारी है।
यहां राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के ट्रैकर अपना अलग अनुभव बयां कर रहे हैं इसमें महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, गुड़गांव, चेन्नई, बंगलौर आदि जगहों से आए ट्रैकर प्रति रात्रि अलग अलग जगहों पर टैंट लगाकर रात गुजारते है फिर अगले दिन जंगल में 10 किमी पदयात्रा कर जंगल में अपना कैम्प लगाकर रुकते हैं।