वार्षिकोत्सव-सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य गण वेतन के लिए नही बल्कि बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए काम करते है-सुनील सोनी-सांसद
आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाइ स्कुल आरंग का वार्षिकोत्सव 28 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने वार्षिकोत्सव में उपस्थित भैया बहनो और पलकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सिर्फ शिक्षा के लिए नही संस्कार के लिए जाना जाता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य और आचार्य गण अपना खून पसीना बहा कर विद्यालय के भैया बहनो शिक्षित और संस्कारित करते है।उन्होंने पलकों को बताया की आचार्य गण वेतन के लिए नही बल्कि आप के बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए काम करते है ताकि आपका बच्चा आगे अपने जीवन में उचाईयो को छूए।
उन्होंने विद्यालय के आहाता निर्माण हेतु सांसद निधि से 04 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियो ने माँ सरस्वती ॐ और भारत माता की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी सहित छग प्रदेश के नशा मुक्ति अभियान के संयोजक वेदराम मनहरे,बीजेपी के जिला महामंत्री श्याम नारंग,पूर्व विधायक संजय ढीढी,सांसद प्रतिनिधि वेदराम खुटे,किरण बघेल, सरस्वती शिक्षा संस्थान से समन्वयक रामकुमार वर्मा का विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।अतिथियो द्वारा सत्र 2021 -22 में कक्षा दशम में बहन मिनाक्षी देवांगन (पिता ओमप्रकाश देवांगन) को प्रथम स्थान 88.33/ प्रतिशत प्राप्त करने पर मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हेडगेवार बाल कल्याण समिति के अशोक चंद्राकर ,डॉ तेजराम जलक्षत्री, पंकज शुक्ला,गणेश साहू डॉ हेमलता जैन ,कौशल चंद्राकर सहित के के भारद्वाज, अभिषेक राजा तंबोली,विजय अग्रवाल, संदीप जैन,ध्रुव मिर्धा, रितेश साहू छत्रधारी सोनकर अजय कांकरिया,मनीष गुप्ता सहित पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।व्यवस्थापक विनोद गुप्ता द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन आचार्य संतोष शंख तथा श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने किया।