आरंग

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

आरंग। सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यालय के प्रतिभावान भैया बहनो को प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर आरंग के आचार्य संतोष शंख द्वारा अपने पिता स्व. लादूराम शंख,माताजी स्व.अंबिका बाई शंख ,पुत्र स्व.ध्रुव शंख,भैया स्व.रामलाल शंख की स्मृति में कक्षा दशम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले , गणित विषय में सर्वोच्च अंक व संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले व खेल -कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को मेडल शील्ड,मोमेंटो रजत पदक प्रदान किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि किरण बघेल एवं रामकुमार वर्मा ने विभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा नवम व दशम के भैया यमन मिर्धा,पीयूष मिर्धा, पीयूष पुरेना,बलराम अजगर, दुष्यंत जलछत्री,चोमेश देवांगन, रितेश कन्नौज को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय रकबी प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम की गुंजन वर्मा,दशम से मीनाक्षी देवांगन,होमेश्वरी ढिढ़ी,अर्चना भारजद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।इसी क्रम में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा दशम से भैया पीयूष पुरेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इन्हें भी मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण के अवसर पर किरण बघेल में सम्मानित हुए बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है जो आप सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र है। यहां जो संस्कार मिलता है वह जीवन के हर मोड़ में आप के काम आएंगे।सरस्वती शिक्षा संस्थान से आये समन्वयक रामकुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर अखिल भारतीय विद्याभारती द्वारा संचालित है।आपको हर गाँव नगर कस्बो और बड़े शहरो में भी सरस्वती शिशु मंदिर मिल जायेगा। विद्यालय का मूल उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ संस्कार देना है।इसके लिए यहां के शिक्षकों को भी लगातार वर्ग लगा कर तैयार किया जाता है। व्यवस्थापक विनोद गुप्ता ने अपने प्रतिवेदन में विद्यालय खुलने से लेकर अब तक के गतिविधियो पर प्रकाश डाला। संचालन समिति के अध्यक्ष शेखर साहू ने आभार व्यक्त करते हुये स्कुल के भैया बहनो आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाये दी।कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा वैष्णव ने किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल,  ममता तिवारी, अजय कांकरिया मनीष गुप्ता सहित पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button