आरंग विधानसभा के शिवसैनिक 31 जनवरी को सीएम बघेल से करेंगे मुलाक़ात
आरंग। आरंग विधानसभा के शिवसैनिक जनहित के लिए विभिन्न मांगो को लेकर 31 जनवरी को भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देंगे शिवसेना के नगर पंचायत समोंदा शिवसेना के नगर अध्यक्ष हरिश्चंद्र निषाद एवम शिवसेना के आरंग विधानसभा के कार्यकारणी सदस्य खिलेश साहू, जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव, शिवसेना आरंग के द्वारा नगर पंचायत समोंदा में महाविद्यालय के लिए नवीन भवन की मांग , एवम् समोदा बैराज का पानी किसानों को दिया जाए।
जिससे किसानों की आमदनी दुगनी हो किसानो डबल फसल का लाभ मिल सके साथ ही नगर पंचायत समोदा में जिला सहकारी बैंक संचालित किया जाए ताकि किसानों 20 किलोमीटर दूर आरंग जाना ना पड़े खिलेश साहू ने बताया कि आरंग जिला सहकारी बैंक में घंटो लाइन लगाने पड़ते है पैसे के लिए जिससे घर आते समय लूटपाट का भी खतरा बना रहता है l
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम है। जिसमें आरंग क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा एक ऐसा गांव है जहा चारों तरफ के मुख्य केंद्र है l शिवसेना के मांगो को लेकर अगर मुख्यमंत्री जी घोषणा करते हैं। तो इसका आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगाl और क्षेत्र के लिए यह मांग को उचित बताया गया है l इस सभी मांगों से किसानों युवाओं सभी को इस से लाभ मिलेगा l