बीएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, जानें किस डेट पर होगा एग्जाम
रायपुर
बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। विलंब शुल्क प्रतिदिन 100 रुपए के साथ 1 से 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। बीएड के अलावा बी फार्मेसी और एम फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं। बीएड की परीक्षा फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना है
इस बार आरक्षण विवाद की वजह से बीएड व फार्मेसी के दाखिले में देरी हुई। इसलिए सेमेस्टर परीक्षाएं भी देर से शुरू होगी। विवि के अधिकारियों का कहना है कि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हो गई है। फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा तभी शुरू होगी जब कोर्स पूरा हो जाएगा।
इसलिए कॉलेजों से कहा गया है कि जल्द से जल्द कोर्स पूरा करे। जरूरी होने पर अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएं। सबकुछ ठीक रहा तो बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने या मार्च में आयोजित की जाएगी। रविवि के अलावा अन्य राजकीय विवि जिनके संबद्ध कॉलेजों में बीएड है वहां भी दाखिले में देरी हुई है। कई छात्रों के दाखिले जनवरी तक हुए हैं। इसलिए परीक्षा में भी देरी होगी।