छत्तीसगढ़ में एक दिन के कलेक्टर रहे शैलेन्द्र की हालत गंभीर…
राजिम। आज रायपुर में एक दिन के कलेक्टर शैलेन्द्र की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम शैलेन्द्र के घर पहुंची। एक दिन के कलेक्टर बने शैलेन्द्र की हालत गंभीर है। शैलेन्द्र प्रोजेरिया नामक बीमारी से ग्रसित है।
ये मामला छुरा ब्लॉक के ग्राम मेढकीडबरी का है। शैलेन्द्र के पिता उसके इलाज के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक एक हप्ते से शैलेन्द्र गंभीर है,
16 साल की उम्र में हो चुका है बूढ़ा
प्रोजेरिया से पीड़ित बच्चे का नाम शैलेन्द्र ध्रुव है, जो छुरा विकासखंड के मेढकीढबरी गांव का निवासी है. उसकी हालत हूबहू अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ के ओरो के जैसी है. शैलेन्द्र 16 साल का है लेकिन बीमारी के कारण उसकी शारीरिक कोशिकाओं का विकास उम्र से कहीं ज्यादा हो चुका है. जिसके चलते उसकी हालत 80 साल के बुजुर्ग जैसी नजर आती हैं. शैलेन्द्र स्कूल जाता है लेकिन वो दूसरे बच्चों की तरह ना तो शरारत कर सकता है और ना ही खेल सकता है.