रेप मामले में FIR निरस्त कराने हाईकोर्ट पहुंचा नेता प्रतिपक्ष का बेटा, 10 को सुनवाई
बिलासपुर : आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाए गए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की ओर से एफआईआर निरस्त कराने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में 10 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि पलाश चंदेल एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं।
यौन शोषण को लेकर युवती ने रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसे संबंधित जांजगीर-चांपा जिले के थाने को भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में लगातार पलाश की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर पलाश ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की। इसमें युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही गई है।
मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच सुनवाई करेगी। बता दें कि युवती ने करीब चार दिन पहले 19 जनवरी को रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी।