केन्द्र सरकार का निराशाजनक बजट, महिलाओं, किसानों, युवाओं, के लिए कुछ भी नहीं आमजन को नहीं मिलीं मंहगाई से राहत: केशरी मोहन साहू
आरंग। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया गया जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभापति महिला बाल विकास, जिला पंचायत सदस्य रायपुर केशरी मोहन साहू ने कहा कि इस बजट से फिर एक बार निराशा हाथ लगी है गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है मंहगाई से आमजन को राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने कोई पहल बजट में नहीं की है पेट्रोलियम पदार्थों, खाद्य पदार्थों में बेतहाशा मंहगाई की अनदेखी की गई आमजन को किसी प्रकार से मंहगाई पर राहत नहीं दिया गया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से महिलाओं को बहुत उम्मीद थी कि वह खाद्य पदार्थों व गैस सिलेंडर पर जरुर राहत देगी
किंतु वित्त मंत्री ने आमजन के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया आगे केशरी ने कहा कि युवाओं को भी सरकार से बहुत उम्मीद थी कि लैपटॉप और मोबाईल व अन्य गैजेट पढ़ाई में उपयोग होने वाले मंहगे उपकरणों में सरकार जरूर राहत देगी लेकिन निराशा ही हाथ लगी अब पढ़ाई और भी मंहगी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता किसानों के लिए भी कोई प्रावधान बजट में नहीं है खेती किसानी से जुड़े किसी भी उपकरण में सरकार ने कोई छूट नहीं दिया
जिससे किसानों के लिए भी यह बजट निराशाजनक है इस तरह केन्द्र सरकार द्वारा पारित बजट में आमजन को मंहगाई से कोई राहत नहीं है इसलिए यह बजट आम जनता के लिए पूरी तरह से निराशाजनक बजट साबित होगा।