जब मंत्री डॉ डहरिया ने दिया अपने उद्बोधन के दौरान इस सरपंच को भरे सभा मे जन्मदिन की बधाई…
आरंग। मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया यूं ही नहीं हर किसी के दिल में राज करते हैं, कई खास बातें हैं जो उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाते हैं ।
नया वाक्या आरंग का है, जहां मंगलवार के दिन कृषि उपज मंडी में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, इस दौरान मंत्री जी ने अपने उदबोधन के दौरान कठिया सरपंच रूपेंद्र पप्पू वर्मा को जन्मदिन की बधाई दिया, वहीं सरपंच पप्पू वर्मा भरी जन सभा में मंत्री जी का शुभकामनाएं संदेश पाकर फूले नहीं समा रहे थे, उन्हें बहुत ही आश्चर्य व खुशी हुआ कि मंत्री जी एक छोटे से कार्यकर्ता का जन्मदिन भी याद रखते हुए मुझे शुभकामनाएं दिया, ये एक कार्यकर्ता के लिये बहुत ही गर्व की बात है, वहीं सरपंच ने भी आवाम दूत न्यूज़ के माध्यम से मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह पहली बार नहीं है ऐसी कई मौके पर मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया जनता एवं अपने समर्थकों का चौका देती है।