हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तर कब्जे से शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोरहाडबरी निवासी विजय कुमार रोहिदास ग्राम जोरहाडबरी पुलिया रास्ते के पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी विजय कुमार रोहिदास कच्ची महुआ शराब विक्रय करते मिला जिसके कब्जे से पृथक-पृथक जरीकेन में भरी जुमला 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 100 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ *अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम* कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार,सउनि.विजय सिंह, प्रआर.ओमप्रकाश बैस,आर संजय चन्द्रा,आर प्रवीण राजवाड़े,आर कमल कैवर्त,आर गौकरण श्याम,आर गौतम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।