पेट्रोल-डीजल के भाव को लेकर अपडेट, जाने क्या है आज का लेटेस्ट दाम
देश के तमाम सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव को अपडेट करती हैं। ऐसे में यह प्राइस अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं। आज की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की तीमत में बड़ी नरमी देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है। इस तरह आज लगातार 260वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नहीं रहे इस देश के पूर्व राष्ट्रपति, विवादों से भरा रहा है कार्यकाल, लंबी बीमारी के बाद तोड़ा दम
क्या है महानगरों का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कहां सबसे महंगा और सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने डीपनेक ड्रेस में कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज, दिलकश अदाएं देख अटकी फैंस की निगाहें
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते रहते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।