जेईई मेन 2023 रिजल्ट जारी, 99.99% परसेन्टाइल के साथ अखिलेश बने रायपुर टॉपर….
रायपुर : जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा की फाइनल आंसर की सोमवार 06 फरवरी को रिलीज़ कर दी गई थी और अब एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एग्जाम स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
सोमवार की देर रात एनटीए जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2023 जारी किया गया। ये परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक ली गई थी। एनटीए द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, जनवरी सत्र की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 8.6 लाख उम्मीदवार Paper-1 के थे, जबकि 46 हजार Paper-2 के लिए थे। पहली बार इस परीक्षा में 95.8 फीसदी अटेंडेंस दर्ज की गई।
परिणामों में रायपुर के स्टूडेंट्स ने अच्छा परफार्मेंस दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश अग्रवाल ने 99.99 परसेन्टाइल के साथ मैथ्स मैं 100 परसेन्टाइल प्राप्त किया है। इसी प्रकार विराज लिल्हारे ने 99.98 परसेन्टसइल के साथ फिजिक्स और मैथ्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किया है। जबकि नमन शर्मा ने 99.95 परसेन्टाइल के साथ कैमिस्ट्री में 100 परसेन्टाइल स्कोर किया हैं। 10 स्टूडेंट्स ने 99.5 परसेन्टाइल, 14 स्टूडेंट्स ने 99 परसेन्टाइल, 44 स्टूडेंट्स ने 95 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा एवं 84 स्टूडेंट्स ने 90 परसेन्टाइल एवं ज्यादा स्कोर किए हैं।