तामासिवनी में 11 फरवरी के मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में शिवसेना विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपने के तैयारी मे
शिवसेना के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया है की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेष बघेल का 1फरवरी को तामासिवनी में भेट मुलाकात का कार्यक्रम था पर कुछ कारणवश इसको 11फरवरी को रखा गया जिसमें शिवसेना के अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना के उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू के नेतृत्व में तामासिवनी आसपास क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के समस्या को लेकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने या भेंट मुलाकात में बात करने की बात कही है शिवसेना ने बताया है कि वो भेट मुलाकात कार्यक्रम में तामासिवनी में महाविद्यालय के लिए आसपास के ग्रामीण 24वर्षों से महाविद्यालय के मांग कर रहे और शिवसेना भी 2017 से मांग कर रहे इसको लेकर मुख्यमंत्री को 3बार ज्ञापन भी दिए है और किसानों के समस्याओं को देखते हुए तामासिवनी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और आगे रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि
तामासिवनी में ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग रखेंगे ताकि आने वाले समय मे मुख्यमंत्री पूर्ण तामासिवनी आते है तो यहां के बच्चे भी मुख्यमंत्री जी से फ़राटेदार इंग्लिश में मुख्यमंत्री जी से बात कर सके और युवासाथि खेल प्रेमियों के लिए तामासिवनी में मिनी स्टेडियम व प्रधानमंत्री आवास योजना जो कि शहरी क्षेत्र में संचालित हो रहा है उसको ग्रामीण क्षेत्रों में में भी सुरु करने की मांग है मोखेतरा मोखला होते हुए गुजरा पहुंच मार्ग, तामासिवनी खपरी होते हुते छठेरा पहुच मार्ग का रोड बहुत ही जर्जर हो गई है जिसका चौड़ीकरण की मांग के साथ आरंग से नवापारा, तामासिवनी से नवा रायपुर पहुच मार्ग का फोर लाइन की मांग तामासिवनी क्षेत्र के आसपास के बहुत से किसानों से बंदोबस्त त्रुटी है उसको लेकर अधिकार को आदेश जारी कर किसानों के बंदोबस्त त्रुटी में सुधार की मांग और दुर्ग जिले में जिस तरह मुख्यमंत्री जी ने चिट फंड कंपनियों के निवेशकों को उनके राशि वापस किया है उसी तरह अभनपुर श्रेत्र के निवेशकों को भी राशि वापस दिलाने,तामासिवनी में पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन देने व मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात कार्यक्रम में बात रखने की बात कही है