नेशनल/इंटरनेशनल

फिल्मी अंदाज में ठगी, बैंक मैनेजर के घर ताबड़तोड़ छापेमारी….

मध्यप्रदेश

फिल्मी अंदाज में ठगी का मामला सामने आया हैं। बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म स्पेशल 26 को कॉपी करते हुए 3 लोगो की गैंग ने एक बैंक प्रबंधक के घर पर छापेमारी करने की कोशिश की हैं। जिसे पुलिस ने धर दबोचा हैं। यह मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा का हैं। फिल्म जगत से सीखकर आजकल लोग पहनावे, और रहन सहन तो प्रभावित हो ही रहा हैं। इसके साथ ही अब लोग चोरी, डैकेती और लूटपाट के मामले सामने आये थे जो किसी फिल्म से आईडिया लेकर चोरी या डैकेती करते थे। पर इस बार एक दम अनोखा मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर सब लोग हैरान हैं। दरअसल विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक मामला सामने आया हैं जिसमे तीन लोगो का गिरोह नकली अफसर बनकर छापेमारी करता था। यह रियल लाइफ में स्पेशल-26 बनकर लोगो को लूटते थे

मैनेजर शाम के समय बैंक बंद कर अपने घर पहुंचा था, तभी उसे एक शख्श ने कार में बैठे अधिकारी से बात करने के लिए बुलाया। उस कार में 2 लोग और बैठे थे। उनमें से एक व्यक्ति ने अपने आप को डीएसपी लोकायुक्त योगेश खुरचानिया बताया। आगे ठग ने बैंक प्रबंधक को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत का हवाला देकर बैंक मैनेजर से पैसे लेकर मामला रफा- दफा करने की बात कही थी। हालांकि बैंक मैनेजर ने सूझबूझ से अपने मित्रों के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया

बैंक मैनेजर के अनुसार, आरोपियों ने उनसे आय सम्बन्धी मामले में आपकी गिरफ्तारी हो सकती हैं उसी मामले में चर्चा करने आए हैं, कुछ ले-देकर मामला निपटा लो। हवाला देकर डराने की कोशिश की थी, पर बैंक मैनेजर ने कहा कि “उस मामले में जांच हो चुकी है। उसके दस्तावेज मैं बता सकता हूं” यह सुनकर आरोपी घबराने लगे। उनकी बातों से मैनेजर को उनपर शक हुआ। जैसे ही वहां मैनेजर के कुछ दोस्त आए और उनसे पूछताछ शुरू की तो वे फर्जी अधिकारी भागने लगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button