128 घंटे बाद चमत्कार, नवजात को मलबे से सकुशल निकाला गया, अब तक 25000 से ज्यादा की मौत…
तुर्की: तुर्की और सीरिया में हाहाकार मचा हुआ है। यहां भूकंप से तबाही मचा हुआ है। वहीं तुर्की के हेते प्रॉविंस में एक नवजात बच्चा अपने घर के मलबे के नीचे दबा रहा। उन्हें कड़ी मेहनत के बाद 128 घंटे बाद जीवित निकाला गया।
वहीं बच्चे का वीडियो सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में वह उस व्यक्ति की उंगली चूस रहा है जिसने उसे गोद में ले रखा है। इससे पहले एनडीआरएफ की टीम ने तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया था।
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। तुर्की और सीरिया में भूकंप की वजह से अब तक 25000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। भारत दोनों देशों में ‘आॅपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा है। भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू आॅपरेशन में जुटी हैं।