मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भानसोज में शराब के जखीरा के साथ 2 शराब कोचिये पकड़ाए
रायपुर । सन् 1993-94 के आबकारी सत्र में आसपास के 25-30 ग्रामों के सहयोग से सफल शराब भट्ठी विरोधी आंदोलन चला चुके आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज में 2 शराब कोचिये शराब के जखीरा के साथ पकड़े गये । बीते दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भानसोज पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत के बाद आरंग थाना द्वारा यह कार्यवाही की गयी ।
बीते 11 व 12 फरवरी के दरम्यानी रात मुखबिर की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सोनप्रसाद राजत्री के अगुवाई में आरक्षक गिरधर प्रजापति ने 32 वर्षीय लखेश माखीजा के घर बाड़ी से बोरी में रखे 21120 रुपये कीमत की 192 पौव्वा देशी शराब जप्त किया
वहीं प्रधान आरक्षक हरनारायण साहू के साथ पहुंचे आरक्षक राकेश सिंह सैनिक व दुर्गेश चंद्राकर के दल ने 25 वर्षीय मनोज कुमार लहरी के बाड़ी से 15480 रुपये कीमत की 144 पौव्वा शराब जप्त किया । दोनों के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने के कारण इन्हें गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।