शिक्षा के साथ संस्कार-विद्यालय के भैया बहनो ने गुरु पूजन कर लिया मातृ पितृ पूजन का संकल्प
आरंग। शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने वाले विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में भैया बहनो ने गुरु पूजन कर मातृ पितृ पूजन का संकल्प लिया।श्री योग वेदांत सेवा समिति से आये आचार्य प्रफुल ने विद्यालय के भैया बहनो को मातृ पितृ पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि माता पिता जो हमे चलना सिखाते है जीना सिखाते संघर्ष करना सिखाते भगवान् का स्वरुप होते है।उन्होंने कहा कि मरने के बाद उनके चित्र के सामने दीया जलाने के बजाय उनके जीते जी सेवा करे।
आचार्य ने शिक्षा देने वाले गुरु को भी भगवान् का स्वरुप बताते हुए विद्यालय के भैया बहनो द्वारा आचार्य और दीदीयों का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन कराया गुरुओं को प्रणाम कराया और गुरुओं से आशीर्वाद दिलवाया। और इसी प्रकार 14 फरवरी को अपने अपने घरों में अपने माता पिता की पूजन का संकल्प दिलाते हुए विभिन्न संस्कारो से अवगत कराया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी सहित आचार्य वृन्द अन्नपूर्णा वैष्णव,अम्बा पाल ,ममता निषाद, पूर्णिमा साहू,संतोष शंख,श्रीमती पिंकी सोनी माधुरी साहू और ज्योति बंजारे उपस्थित थे।