नरदहा में भट्ठी के तर्ज पर बिक रहा मनपसंद अवैध शराब
चंदखुरी – विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में भट्ठी के तर्ज पर मन पसंद देशी अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री रोजाना 15 20पेटी कि खपत बेची जा रही है।दर्जन भर लोग मुख्य मार्ग आसपास पेटी पेटी शराब रखकर बेच रहे है। भट्ठी से भी आसानी से उपलब्ध होने के चलते रोजाना बाजार सा मौहौल बना रहता है। बेधड़क बेखौप बेचे जा रहे है। वही चौक से लगे कन्या शाला गा मुख्य चौक पर व्यवशायिक परिसर सहित आश्रित पंचायतों के ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। विधानसभा थाना से महज 2किमी.की दूरी पर लगा पंचायत है।
वही नरदहा में आए दिन मारपीट चोरी एक्सीडेंड जैसे घटना आए दिन देखने को मिलता है।वही शराब की लत से कई घर उजड़ रहे है। गांव के छोटे छोटे बच्चे सुबह से ही स्कूल छोड़ घूम घूम के शीशी बिनते फिरते मिलते है।
रोजाना 15से20 पेटी देश अंग्रेजी की खपत
शासन प्रशासन की अनदेखी से आहत ग्रामीण ने उच्च करवाही को लेकर बात कही।
एक दर्जन लोग बेच रहे खुलेआम
स्थानियो ने बताया कि जहा पर बिक्री होती है वहा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला है । वही निजी स्कूल व व्यवश्यिक परिसर है। गांव में दर्जन भर निजी स्कूल कॉलेज है। जिनमे लगभग हजारों ड्राइवर कंडक्टर सहित कर्म चारी काम करते है । एजुकेशन हब के नाम से प्रदेश में मशहूर ग्राम पंचायत है । जहा अवैध शराब बिक्री नगवार गुजरती है।
संकुल गांव होने के चलते आश्रित गावो के लोग पहुंचते है नरदहा
प्रशासन को अंकुश लगाने की बात कही ।अंकुश नही लगाने पर उच्च करवाही की बात कही जिनका जिम्मेदार शासन प्रशासन की जुम्मेवार होने की बात कही।