5000 शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया!भूकंप से तबाही
तुर्की-सीरिया: में महातबाही को 8 दिन हो चुके हैं। जलजला अब तक 34 हजार से ज्यादा की जान ले चुका है और लाखों लोग घायल हैं। भारत समेत दुनिया के 65 से ज्यादा मुल्क तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मलबे से लाशों का निकलना जारी है। तुर्की का कहरामनमारस शहर भूकंप से सबसे ज्यादा बेहाल है। यहां भारी तादात में हुई मौत के बाद शव दफनाने की जगह नहीं बची है जिसके चलते 5000 शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। इतना ही नहीं इन लाशों को दफनाने के लिए यहां मौजूद जंगल के एक हिस्से को काटकर कब्रिस्तान बनाया गया।
भूकंप के दिन आठ…मलबे के नीचे कितनी सांस?
यहां के कब्रिस्तान में एक साथ 5000 शवों को दफनाया गया और अभी भी शवों की लंबी कतार नजर आ रही है। जमीनों पर शव रखे गए हैं और लोग लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं। यहां भारी तबाही के चलते मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अभी भी मलबा हटाने का काम जारी है और लाशों के निकलने का क्रम भी जारी है। मलबा हटाने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं लिहाजा मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता