हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा छतौना से प्रारंभ होकर नारा होते हुए भानसोज में हुआ समापन
आरंग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा को गांव गांव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। पद यात्रियों के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहा है। किसानों को बताया जा रहा है की कांग्रेस सरकार जो वादा किए थे किसानो की कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ उसे छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा किया है। गांव गांव में किसानों के द्वारा भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से जिताने का संकल्प किसानों के द्वारा लिया जा रहा है। पूरे आरंग विधानसभा में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के द्वारा कराए जा रहे विकास को क्षेत्र की जनता सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। और आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय मंत्री जी को फिर से जिताने की बात कर रहे हैं। ग्राम छतौना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंदखुरी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने ग्रामीणों को संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया। यह सरकार किसान हितेषी गरीब मजदूर युवा बेरोजगार की सरकार है। आरंग विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों का श्री ठाकुर जी ने उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दिया। इस हाथ जोड़ो पदयात्रा में प्रमुख रूप से *चंदखुरी ब्लॉक के प्रभारी आनंद गिलहरे , चंदखुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर , जोन प्रभारी हरि बंजारे
जोन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू , ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूषण साहू , छतौना के सरपंच राजेश चंद्राकर , ग्राम भानसोज के उपसरपंच संजीव चंद्राकर , ध्रुव चंद्राकर , सेक्टर अध्यक्ष मोहन साहू , पारस साहू , नरसिंह पटेल , ग्राम फरफौद के सरपंच मनीराम ऑडील , महेंद्र बंजारे, योगेश बंजारे, राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।