आरंग

कर्मा इंग्लिश मीडियम समोदा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव, पलक मिलन, एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया

आरंग नगर पंचायत समोदा में 14 फरवरी मंगलवार को इंग्लिश मीडियम कर्मा विद्यालय समोदा में मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलन कर वार्षिक उत्सव व माता-पिता दिवस शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्र के रायपुर जिला पंचायत सदस्य व महिला बाल विकास सभापति  केसरी मोहन साहू , व साथ में क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू द्वारा जिला सदस्य व जनपद सदस्य द्वारा नन्हे नन्हे बच्चे द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति व धरोहर को बचाए रखने व बहुत ही सुंदर ढंग से अपने प्रस्तुति प्रस्तुत किया वह साथ में अपने माता-पिता के सम्मान में नन्हे नन्हे बच्चे द्वारा गीत संगीत के माध्यम से अपने माता-पिता के प्रति प्रेम व गुरुजनों के आशीर्वाद व सहयोग से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे विद्यार्थी बनता है वह अपने मां-बाप का वह विद्यालय का नाम रोशन करना ऐसी शुभकामनाओं के साथ शुभकामनाएं दिया गया साथ में अतिथियों का स्वागत वंदन नन्हे नन्हे बच्चे द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से नित्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया वह माता-पिता का सम्मान किया गया इस अवसर पर भूषण साहू द्वारा छात्र-छात्राएं को वह माता-पिता को मातृ पितृ दिवस बधाई व शुभकामनाएं दिया गया साथ मे डा विष्णु साहू संभागीय सयोजक खेल अधिकारी के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि शिक्षा का महत्व क्या होता है अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके इस पर काम करना है और किस उम्र में कितना शिक्षा देना है इसका भी जानकारी दिया गया और अपने बारे में बताया गया वह अपने परिवार के बारे में जानकारी दिया जिसमें बताया कि हमारे परिवार पूरा शिक्षित परिवार है और तीन भाई चार बहन हैं उन सभी के परिवार मैं 30 से भी अधिक शासकीय कर्मचारी है उन्होंने बताया पढ़ाई में किया गया मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता कहीं ना कहीं उसका लाभ परिवार को व गांव व प्रदेश को मिलता है परिवार का 1 सदस्य शिक्षित होने से पूरा परिवार को इसका लाभ मिलता है इसी प्रकार गांव व प्रदेश बदलता है इसलिए जितना हो सके अच्छा शिक्षा संस्कार मिल सके अपने बच्चों को ऐसा हमेशा प्रयास करना चाहिए।

 

इस अवसर पर सभी पलकों का बहुत ही सुंदर ढंग से सम्मान एमडी नंदकुमार साहू प्रिंसिपल  सुनीता साहू द्वारा किया गया साथ में डॉक्टर नारायण साहूजी पदेश कार्यकरी सयोजक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक इंजिनियर सेवक साहु, डा बेदलाल साहु, , व्याख्याता ,भूषण साहु ,अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ में रामकृत साहू पूनम चंद साहू जी घनश्याम साहू जी डॉ वेदलाल साहू  ने कहा कि बहुत ही एक छोटे से स्कूल में ऐसे पलको का सम्मन होना कही न कही बहुत बड़ी बच्चो के लिए संस्कार आगे चलकर कभी भी माता पिता को हमेशा सम्मन दे और गुरुओं ,बड़ो के बताए हुए रास्तों पर हमेशा चलने चाहिए , इंजिनियर सेवक साहु ने अपने उद्दोबोधन में बच्चो मे ऊर्जा भरी और कहा की आज कर्मा विद्यालय के संचालकों ने जो कार्यक्रम बच्चो मे शिक्षा के प्रति रुझान कैसे बढ़े ये मंत्र दिए और कंपी टेसन की भावना जागे बढ़े अभिभावकों सम्मान समारोह में प्रमूख रुप से उपस्थित में किरण साहु महिला उपाध्यक्ष ,  सुनीता साहु संचालिका, एम डी नंदकुमार साहु , घनश्याम साहु, पूनम साहु,रामकृत साहु, सेवाराम साहु यादराम साहु देवेश साहु, छबीराम साहु, होशराम साहु सभी शिक्षकगण मे नम्रता देवांगन, पुजा साहु, ममता डडसेना,, बिन्नि साहु धनेश्वरी चक्रधारी, उमाभारती साहु, पूर्णिमा महिलांगे, रानू साहु मच सचलन हेमंत वर्मा के द्वारा किया गया तथा पालक गण ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button