नेशनल/इंटरनेशनल
गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 33 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी…
दिल्ली । पनामा में बुधवार तड़के 60 से अधिक प्रवासियों को ले जा रही एक बस के चट्टान से गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है। देश के प्रवासन अधिकारियों के एक अधिकारी ने कहा है कि यह बस दारीन गैप से यात्रा करने वाले प्रवासियों को ले जाने वाली थी। बस चिरिकि के पश्चिमी तटीय प्रांत में स्थित एक आश्रय की ओर जा रही थी, जो कोस्टा रिका की सीमा में है।
पनामा के प्रवास के उप निदेशक, मारिया इसाबेल सराविया ने पीड़ितों की राष्ट्रीयता का विवरण दिए बिना प्रेस को पुष्टि की कि बस में यात्रियों में से कम से कम 33 यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। राष्ट्रपति लॉरेंटिनो कॉर्टिज़ो ने ट्विटर पर कहा, “पनामा सरकार घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है।